पाली. नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA को लेकर विरोध का सिलसिला अबतक नहीं थमा है. वहीं भाजपा इस कानून के समर्थन में देशभर में जन जागरण अभियान चला रही है. इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहतकर गुरुवार शाम को पाली पहुंचीं. आदर्श नगर स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा, कि कुछ असामाजिक तत्व और राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए विरोध कर रहे हैं.
विजया राहतकर ने कहा, कि नागरिकता संशोधन कानून की सहायता से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.