पाली.भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर एकदिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पाली रहे. बाली विधानसभा क्षेत्र के कागदड़ा गांव जिसे उन्होंने गोद ले रखा है, वहां उन्होंने स्कूल भवन और वाचनालय का उद्घाटन किया. माथुर द्वारा इस विद्यालय के भवन एवं वाचनालय का निर्माण भामाशाह के सहयोग से करवाया गया था. शुक्रवार को उसके उद्घाटन के तहत धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कागदड़ा गांव के सभी लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा पर सभी सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गांव गोद ले रखे हैं. इसी के तहत राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने वाली विधानसभा के आदिवासी क्षेत्र में कागदड़ा गांव को गोद ले रखा है. माथुर ने पिछले 5 सालों में यहां विकास के कई काम करवाएं हैं. आदिवासी गांव होने के चलते यहां माथुर द्वारा आदिवासियों के लिए रोजगार उनके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा एवं बिजली पानी की सभी सुविधाएं उनके द्वारा करवाई गई है.