राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 5, 2019, 7:49 PM IST

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: दावेदारों की भीड़ में उलझी बीजेपी और कांग्रेस, सूची जारी

नगर पालिका चुनाव को लेकर सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करवाए. भाजपा ने सोमवार देर रात 10 नामों की पार्षद पद के लिए सूची जारी की. इसके अलावा शेष नामों के लिए भाजपा सिंबल सूची जारी करने के बजाय, सिंबल पेश करने का निर्णय ले सकती है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक सूची जारी नहीं की है. मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रहा.

पाली, BJP-Congress entangled

सुमेरपुर (पाली).नगर पालिका चुनाव को लेकर सोमवार को 46 प्रत्याशियों ने 50 नामांकन दाखिल करवाए. भाजपा ने 10 नामों की पार्षद पद के लिए सूची जारी की. शेष नामों के लिए भाजपा सिंबल सूची जारी करने के बजाय सिंबल पेश करने का निर्णय ले सकती है.

नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए मंगलवार रहा आखिरी दिन

कांग्रेस ने अभी तक सूची जारी नहीं की है. पार्टी बागियों के डर से सीधे सिंबल पेश कर सकती है. मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रहा. इसे देखते हुए सोमवार को भाजपा से 28, कांग्रेस से 15 और र्निदलीय से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे. बता दें कि इन 50 नामांकनो में 14 जनरल, 20 ओबीसी, 14 एससी और 2 एसटी प्रत्याशी हैं. निर्वाचन विभाग की लिस्ट के अनुसार शहर के 35 में से 26 वार्डों में 50 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें सर्वाधिक 10 वार्डों से महिलाओं ने फॉर्म जमा करवाए हैं.

भाजपा ने 10 प्रत्याशियों के नामों की सूची की जारी
वार्ड संख्या प्रत्याशी

  1. 9 श्याममलाल चांवरिया
  2. 10 चंदा कुमारी
  3. 12 दिलीप घांची
  4. 13 नारंगी देवी
  5. 14 रमेश राखेचा
  6. 17 पूनमसिंह परमार
  7. 18 शीतल अग्रवाल
  8. 25 जवानमल
  9. 27 पेपी देवी
  10. 28 फूलाराम सुथार

इन पार्षदो ने जमा करवाया फॉर्म

नगर पालिका के पार्षद का चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारो में वर्तमान और पूर्व पार्षदों की संख्या ज्यादा हैं. वार्ड नंबर 28 से वर्तमान पालिकाध्यक्ष फुलाराम सुथार, वार्ड 25 से जवानमल और वार्ड 21 से पापेटलाल जैन सहित कुल 50 प्रत्याशियों ने कुल मिलाकर 55 नामांकन भरे हैं.

पालिका को एनओसी से 3.42 लाख की रेवेन्यु हुई

नगर पालिका चुनाव में पार्षद पद पर लड़ने वाले प्रत्याशियों को पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक किया गया है. इसी के चलते चुनाव लड़ने वाले 219 प्रत्याशियों ने एनओसी के लिए आवेदन किए थे. नगर पालिका के अनुसार 210 आवेदकों को एनओसी जारी कर दी गई हैं, जिससे पालिका को 3.42 लाख रुपये की रेवेन्यु प्राप्त हुई है. वहीं, कई प्रत्याशी ऐसे भी थे जो चुनाव तो लड़ना चाहते थे, लेकिन पालिका में उनके नाम ज्यादा बकाया होने के कारण वे एनओसी नहीं ले पाए.

276 आवेदन हुए जारी अब तक 55 जमा

पालिका चुनाव को लेकर 1 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तारीख 5 नवंबर हैं. आरओ के अनुसार पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले 276 आवेदकों ने एसडीएम कार्यालय से फॉर्म लिए हैं. जिसमें से सोमवार तक कुल 50 प्रत्याशियों ने 55 पर्चे जमा करवाए हैं.

9 वार्डों के लिए नहीं आए एक भी आवेदन

नगर पालिका के कुल 35 वार्ड हैं. इनमे से 9 वार्ड ऐसे हैं, जिसमें से दोनों प्रमुख पार्टियों के अलावा, निर्दलीय ने भी आवेदन नहीं जमा करवाए हैं. इन वार्डों से आवेदन हुए दाखिल, कई प्रत्यामशियों ने एक से ज्यादा नामांकन किये दाखिल

वार्ड नाम पार्टी

1 जगदीश कुमार- कांग्रेस

1 कन्हैयालाल- भाजपा

3 विनोद कुमार- भाजपा

3 प्रेमचंद- भाजपा

4 मुकेश कुमार- भाजपा

4 जोरावर सिंह- भाजपा

4 हर्षद- कांग्रेस

4 अब्दुल सतार- कांग्रेस

5 अरूणा देवी- कांग्रेस

6 मंछाराम कच्छवाह- भाजपा

7 चतराराम- कांग्रेस

7 चतराराम- निर्दलीय

8 दाउद खां- कांग्रेस

9 श्यामलाल- भाजपा

9 मीठालाल- भाजपा

10 कमला- कांग्रेस

10 चन्दा कुमारी- भाजपा

11 भरत कुमार मेवाडा- भाजपा

11 बाबुलाल- भाजपा

12 अब्दुल सलीम- कांग्रेस

12 दिलीप कुमार- भाजपा

13 जसोदा कंवर- भाजपा

14 रमेश कुमार- भाजपा

15 बाबू सिंह- भाजपा

18 जितेन्द्र पालीवाल- कांग्रेस

19 भोपाल सिंह- भाजपा

19 भावेश वैष्णव- कांग्रेस

19 विजयराज- निर्दलीय

19 विजयराज- कांग्रेस

19 खुबचंद- कांग्रेस

20 गीता- भाजपा

20 भगवती- भाजपा

21 रतन मेहता- भाजपा

21 दयानन्द- निर्दलीय

21 महेन्द्र सिह- कांग्रेस

21 पोपटलाल- भाजपा

24 नीरू कंवर- निर्दलीय

25 जवानमल- भाजपा

25 पर्बत सिंह- भाजपा

27 पेपीबाई- भाजपा

28 फुलाराम- भाजपा

28 नेनाराम- निर्दलीय

30 चत्रभुज- भाजपा

33 उदयाराम- भाजपा

33 देवीलाल- कांग्रेस

34 नेनमल- निर्दलीय

34 शंकरलाल- कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details