पाली.जिले के सात नगर निकायों में अध्यक्ष पद के चुनाव पूरे हो चुके हैं. एक बार फिर से इन 7 नगरपालिका क्षेत्रों में भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है. नगर निकाय चुनाव में सोजत और तखतगढ़ में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अंतिम समय में पूरी तरह से पासा पलट गया.
सोजत में कांग्रेस के वोटों में सेंधमारी मारी हो गई और कांग्रेस के वोट टूट कर निर्दलीय के पास चले गए. तखतगढ़ सीट की बात करें तो भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाली अंबादेवी रावल का निर्दलीयों ने समर्थन किया, लेकिन इसके बाद भी तखतगढ़ में भाजपा ही अपनी सीट जमा पाई है. पाली में एक बार फिर से कांग्रेस को करारी मात खानी पड़ी है.
पढ़ें-हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव
सातों नगर पालिका में बना भाजपा का बोर्ड
- रानी नगर पालिका- भाजपा के भरत जैन को 12 मत मिले और कांग्रेस के सुनील बेरवा को 8 मत मिले.
- बाली नगर पालिका- भाजपा के भरत चौधरी को 20 मत मिले और कांग्रेस के महेंद्र परिहार को 5 मत मिले.
- सोजत नगर पालिका- भाजपा की मंजू निगम को 21 मत मिले और कांग्रेस की मंजू को 11 और निर्दलीय से विमला को 8 मत मिले.
- तखतगढ़ नगर पालिका- भाजपा से ललित रांकावत को 16 मत मिले और कांग्रेस की अंबा रावत को 9 मत मिले.
- खुडाला फालना नगरपालिका- भाजपा की ललिता को 19 मत मिले और कांग्रेस की नीलम को 6 मत मिले.
- जैतारण नगर पालिका- भाजपा के रामस्वरूप भाटी को 15 मत मिले और कांग्रेस के सिकंदर को 10 मत मिले.
- सादड़ी नगरपालिका- भाजपा की खुमी बावड़ी को 22 मत मिले और कांग्रेस की सोनिया को 13 मत मिले.