राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मतदान करवाने में बीजेपी आगे, 29 पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षदों को करवाए मतदान

सभापति पद के चुनाव के लिए रेस शुरु हो गयी है. ऐसे में पार्टियों ने बड़ी सावधानी के साथ पार्षदों से मतदान करकवाने की प्रक्रिया को भी सुचारु कर दिया है. इसी कड़ी में पाली में मतदान प्रक्रिया के लिए भाजपा ने सबसे पहले पहल की. पार्टी के सभी जीते 29 पार्षदों को विधायक ज्ञानचंद पारख अपने साथ बस में मतदान करवाने लेकर आए.

पाली की खबर, bjp ahead in voting, 29 पार्षद, councilors to vote
मतदान करने पहुंचे बीजेपी के चुने हुए पार्षद

By

Published : Nov 26, 2019, 12:40 PM IST

पाली. शहरी मुखिया के चेहरे को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान प्रक्रिया के लिए भाजपा ने सबसे पहले पहल की है. इस दौरान पार्टी के सभी जीते 29 पार्षदों को विधायक ज्ञानचंद पारख अपने साथ बस में मतदान करवाने लेकर आए. इनके साथ निर्दलीय पार्षदों ने भी मतदान प्रक्रिया को पूरा किया.

29 पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षदों को करवाए मतदान

बताया जा रहा है कि मतगणना प्रक्रिया के बाद से ही भाजपा ने अपने 29 पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों की बाड़ेबंदी कर दी थी. इसके तहत सभी पार्षदों को गोपनीय स्थान पर रखा गया था. मंगलवार सुबह नगर परिषद में मतदान के मद्देनदर सभी पार्षद एक साथ मतदान करने पहुंचे.

बता दें कि इस बार पाली में नगर परिषद चेयरमैन को लेकर महिला ओबीसी चेहरे की सीट आरक्षित की गई है. इसके तहत भाजपा ने अपने सक्रिय कार्यकर्ता राकेश भाटी जो नगर परिषद के पूर्व उपसभापति भी रहे हैं, उनकी पत्नी रेखा भाटी को चुनावी मैदान में उतारा है.

पढ़ें:पाली सभापति का चुनाव आज, निर्वाचन विभाग की त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी वोटिंग

रेखा भाटी के समर्थन में 29 भाजपा के पार्षद पांच निर्दलीय पार्षद के मतदान करने का दावा विधायक ज्ञानचंद पारख ने किया. ऐसे में इन सभी ने अपनी मतदान प्रक्रिया पूरी कर दी है. हालांकि, मतदान प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इसके बाद ही पाली में शहरी मुखिया का नया चेहरा स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details