पाली. जिले के जैतारण थाना क्षेत्र में निंबोल गांव के समीप एक सीमेंट प्लांट में रसद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बेचे जा रहे बायोडीजल की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया.
पाली में अवैध रूप से बेचा जा रहा था बायोडीजल, रसद विभाग ने की कार्रवाई बता दें, शनिवार शाम को निंबोल गांव के निकट एक सीमेंट प्लांट के पास खाली पड़े भूखंण्ड से बिना अनुमति लिए परिवहन कर लाया गया डीजल से भरा टैंकर रसद विभाग ने जब्त कर लिया. इस टैंकर के साथ उसे खाली करने वाले उपकरणों को भी विभाग की ओर से बरामद किया गया है.
यह भी पढ़े.NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार शाम को जैतारण एसडीएम डॉ भास्कर विश्नोई रसद विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बायोडीजल से भरा टैंकर जप्त किया. टैंकर में भरे बाडोडीजल की जांच के लिए सैंपल भेजे दिए गए हैं. जबकि टैंकर को पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया है. एसडीएम का कहना है कि बिना अनुमति बायोडीज़ल परिवहन अपराध है. जिसकी जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.