पाली. जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में आए दिन पुलिस थानों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. अमीरी के ख्वाब में युवा चोरी की राह पर चल पड़े हैं. ऐसे में रविवार को एक ऐसा ही मामला कोतवाली थाने में सामने आया, जहां एक मजदूर अपने गांव से प्रतिदिन पाली शहर में मजदूरी करने आता था, लेकिन जल्द बड़ी कमाई करने के चक्कर में उसने चोरी की राह पकड़ ली.
बताया जा रहा है कि वे हमेशा की तरह वह अपने गांव से तो मजदूरी करने के लिए निकलता था, लेकिन, पाली शहर में आकर रेकी कर लोगों के वाहन चोरी करने में लगा रहता था, वहीं जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं जब आरोपी से पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 6 दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.