पाली. कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Bike theft gang busted in Pali) है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 14 बाइक बरामद की हैं. वहीं आरोपियों ने अब तक 30 से अधिक वाहन चोरी करना कबूल किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह खींची ने बताया कि शहर समेत आसपास के क्षेत्रों से लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने चोरी की वारदातों के आधार पर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए सीसीटीवी फुटेज तथा सूचनाओं के माध्यम से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने अलग-अलग जगहों से 30 से अधिक बाइक चोरी करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से 14 बाइक बरामद की हैं.