पाली. तखतगढ़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे राजमार्ग पर बुधवार की रात को एक अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया लेकिन वहां पहुंचने के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.
मामले की जानकारी मिलने के बाद तखतगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने बताया कि जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र सेदरिया बालोतान निवासी मालाराम पुत्र देवाराम देवासी रात को तखतगढ़ से अपने घर जा रहा था. राजमार्ग पर मुठलिया होटल के पास एक कार चालक ने उसे चपेट में ले लिया. इस हादसे में मालाराम गंभीर घायल हो गया. घायल अवस्था में राहगीर उसे उपचार के लिए तखतगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.