राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1.50 करोड़ की शराब बरामद

पाली पुलिस और आबकारी विभाग ने बुधवार को शराब माफियाओं के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया (Big action against liquor mafia in Pali) है. पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की शराब बरामद की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Action on liquor Mafia
ट्रांसपोर्ट थाना

By

Published : Aug 31, 2022, 2:01 PM IST

पाली. अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस और आबकारी ने बुधवार को दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम (Big action against liquor mafia in Pali) दिया है. टीम ने बुधवार को डेढ़ करोड़ रुपए की शराब बरामद की. ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक करोड़ की शराब पकड़ी, तो वहीं आबकारी ने करीब 65 लाख रुपये की शराब पकड़ आरोपियों को हिरासत में लिया.

ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का ट्रेलर जब्त (Police and Excise Department seized illegal liquor) किया. जिसमें करीब 1000 से अधिक अंग्रेजी शराब से भरे कार्टून थे. अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. शराब से भरे ट्रेलर को पकड़वाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कांस्टेबल रामनिवास जाट और जस्साराम कुमावत की रही. वहीं, आबकारी थाना पुलिस ने भी शराब माफियों पर कार्रवाई करते 65 लाख की शराब जब्त की.

पढ़ें:अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 180 कार्टन बरामद, चालक हिरासत में

सहायक आबकारी अधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में पनिहारी चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान ट्रेलर को रुकवाकर जांच की, तो भारी मात्रा में शराब का जखीरा मिला. जिसमें विभिन्न ब्रांड की करीब 733 शराब की पेटियां आबकारी अधिकारियों ने बरामद की. इस शराब से भरे ट्रेलर को पकड़वाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आबकारी के सिपाही मनोज ढाका की रही. वहीं पुलिस और आबकारी वाहन चालकों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details