पाली. भीम सेना की ओर से रविवार को पाली जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. अंबेडकर सर्कल पर इकट्ठा हुए पाली जिले के सभी भीम सैनिकों ने एनआरसी, सीएए, पदोन्नति आरक्षण को खत्म करने जैसे मुद्दों पर अंबेडकर सर्कल से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन मेंं सरकार द्वारा किए जा रहे सभी फैसलों को वापस लेने की मांग की गई. साथ ही ज्ञापन में भीम सेना की ओर से चेतावनी भी दी गई कि अगर सरकार द्वारा ऐसे फैसले वापस नहीं लिए जाते हैं तो भीम सेना की ओर से भारत बंद का आंदोलन किया जाएगा. भीम सेना की ओर से कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.