राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : भीम सेना का विरोध प्रदर्शन, पदोन्नति आरक्षण खत्म करने की मांग - bheem sena protest

भीम सेना की ओर से रविवार को पाली जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. सभी भीम सैनिकों ने NRC, CAA, पदोन्नति आरक्षण को खत्म करने जैसे मुद्दों पर विरोध रैली निकाली. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा.

पाली न्यूज,pali news,rajasthan news, राजस्थान न्यूज,भीम सेना का प्रदर्शन
पाली में भीम सेना का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 23, 2020, 6:18 PM IST

पाली. भीम सेना की ओर से रविवार को पाली जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. अंबेडकर सर्कल पर इकट्ठा हुए पाली जिले के सभी भीम सैनिकों ने एनआरसी, सीएए, पदोन्नति आरक्षण को खत्म करने जैसे मुद्दों पर अंबेडकर सर्कल से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा.

पाली में भीम सेना का विरोध प्रदर्शन

ज्ञापन मेंं सरकार द्वारा किए जा रहे सभी फैसलों को वापस लेने की मांग की गई. साथ ही ज्ञापन में भीम सेना की ओर से चेतावनी भी दी गई कि अगर सरकार द्वारा ऐसे फैसले वापस नहीं लिए जाते हैं तो भीम सेना की ओर से भारत बंद का आंदोलन किया जाएगा. भीम सेना की ओर से कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

यह भी पढ़ें :जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

इस ज्ञापन में एन आर सी, सीएए विरुद्ध भीम सेना का विरोध बताया गया. साथ ही भारत में पूर्व से चल रहे पदोन्नति आरक्षण को भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा खत्म करने, भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ करने और आरक्षण में हुए बदलाव के फैसले को वापस लेने की मांग की गई. इस विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी, दलित संगठन, ओबीसी और माइनॉरिटी संगठनों ने सामूहिक तौर पर अपना विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details