राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली अस्पताल में बेड पड़े कम, अब दूसरे अस्पताल किए जा रहे अधिग्रहण - पाली में कोरोना

पाली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि कोविड अस्पताल में भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन ने दूसरे अस्पतालों को अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है. इसके तहत अब अन्य अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वार्ड तैयार किए जा रहे हैं.

Kovid Hospital in Pali, Corona in Pali
पाली में कोरोना मरीजों के लिए बेड कम पड़े

By

Published : Sep 29, 2020, 3:59 PM IST

पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण काफी घातक हो चुका है. प्रतिदिन पाली में 200 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी काफी बढ़ चुका है. जिले में जो अब संक्रमित मरीज आ रहे हैं, वो गंभीर रूप से ग्रस्त आ रहे हैं और उन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल लाना पड़ता है. उन मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में पिछले 5 दिनों में जिले में 800 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

पाली में कोरोना मरीजों के लिए बेड कम पड़े

इन मरीजों को पाली बांगड़ अस्पताल व अन्य अस्पतालों में रखने के बाद अब अस्पतालों में बेड की संख्या खत्म हो चुकी है. अब मरीजों के लिए उन्हें रोकने जैसी सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रशासन ने अब पाली शहर में स्थित दूसरे सरकारी अस्पतालों को अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है. इसके तहत अब अन्य अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वार्ड तैयार किए जा रहे हैं.

पढ़ें-Special: कोरोना उपचार में कारगर साबित हो रही है होम्योपैथी, आयुष मंत्रालय भी लगा चुका है विश्वसनीयता पर मुहर

प्रशासन की ओर से अब तक पाली के बांगड़ अस्पताल में सबसे ज्यादा 200 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए थे. बांगड़ अस्पताल के सभी सामान्य वार्ड को खाली करवा दिया गया है. अब वहां पर संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा.

ऐसे में अब जिला प्रशासन की ओर से ऐसे ही और अस्पतालों को संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. इनमें अस्पताल के ऊपरी हिस्से और आधा अस्पताल नीचे का कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लिया जा रहा है. जहां सौ बेड लगाए जाएंगे और सभी बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जाएंगे. अगले 4 से 5 दिनों में अस्पताल में सभी सुविधाएं करने के बाद वहां पर मरीजों को रखने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा मरीजों की देखरेख के लिए यहां मेडिकल टीम भी लगाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details