पाली.जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के घाणेराव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट व अस्पताल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने देसूरी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस अब इस मामले की तहकीकात कर आरोपी की तलाश कर रही है. इस मामले को राज कार्य की बाधा सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को घाणेराव सीएचसी के प्रभारी अखिलेश पुरोहित ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार को घाणेराव निवासी पुष्पेंद्र माली पुत्र दौला राम माली अस्पताल में आया था. अपने परिचित का ऑपरेशन कराने की मांग कर रहा था.