जैतारण (पाली).जिले के केसरपुरा ग्राम में एक भालू प्रवेश कर गया. भालू को देखते ही आसपास के ग्रामीण डर गए. ग्रामीणों ने एकजुटता से लाठियों से भालू को पहाड़ी की ओर भगाया.
केसरपुरा ग्राम में जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में भटकते हुए आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. सेन्दड़ा वन विभाग का चांग वनखंड घना वन क्षेत्र है. जहां आए दिन जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में प्रवेश करते रहते हैं. भालू व पैंथर का आबादी में प्रवेश करने से ग्रामीणों में शाम ढलते ही भय व्याप्त हो जाता है. कई बार जंगली जानवर किसानों पर भी हमला कर चुके हैं. वहीं कई बार जंगली जानवर वन क्षेत्र के बीच से गुजर रही रेलवे लाइन व राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वयं हादसे के शिकार हो जाते हैं.