राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: बकरी चराने गए पशुपालक पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर

पाली के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में फैले टॉडगढ़ रावली अभयारण्य में गुरुवार को एक पशुपालक पर भालू ने हमला कर दिया. पशुपालक बकरी चराने गया था. भालू के हमले से पशुपालक लहूलुहान हो गया. इस दौरान उसके चिल्लाने पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसकी मदद की और उसे मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत के चलते पशुपालक को जोधपुर रेफर किया गया है.

pali news, पशुपालक पर हमला, Bear attack
पाली में पशुपालक पर भालू ने किया हमला

By

Published : Jan 15, 2021, 10:38 AM IST

पाली.जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में फैले टॉडगढ़ रावली अभयारण्य में गुरुवार को बकरी चराने गए एक पशुपालक पर भालू ने हमला कर दिया. भालू का हमला इतना गंभीर था कि पशुपालक पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. उसके चिल्लाने पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसकी मदद की और उसे मारवाड़ जंक्शन अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च सेंटर पर रेफर कर दिया गया है.

पाली में पशुपालक पर भालू ने किया हमला

पढ़ें:जहरीली शराब ने छीनी 8 जिंदगियां...गहलोत ने 16 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित करके लगाया 'मरहम'

बताया जा रहा है कि रावली टॉडगढ़ के समीप बांस और सीमाल गांव के जंगल में बकरियां चराते समय कूप सिंह सीमाल पर भालू ने हमला कर दिया. भालू ने कूप सिंह की एक आंख, गला, सिर और छाती को काफी जख्मी किया है. इस हमले की जानकारी मिलने के बाद अभ्यारण कार्यालय के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद सिंह नरूका की टीम मौके पर पहुंची और घायल को जोधपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें:बाड़मेर में फर्जी Petrol Pump सीज, 3 हजार लीटर मिक्स डीजल बरामद

बता दें कि पाली में टाडगढ़ रावली अभ्यारण्य काफी विस्तार में फैला हुआ है. पाली के कई गांव इसी रावली में ही बसे हुए हैं. इन गांवों के लोग इन्हीं जंगल से ही अपना जीवन यापन करते हैं. ज्यादातर लोग यहां जंगल मे ही अपने मवेशियों को चराते हैं. इससे पहले भी इस क्षेत्र में मवेशी चराते समय भालू, पैंथर और जंगली सुअर ने मवेशियों और पशुपालकों पर हमला किया है. विभाग की ओर से भी लोगों को भीतरी जंगल मे जाने से रोका जाता है. लेकिन, इसके बावजूद लोग इन जंगल मे चले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details