राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: वाटर पॉइंट पर रात को पैंथर और भालू पीने आए पानी, कैमरे में कैद हुआ नजारा - Rajasthan News

पाली में वन्य जीवों के लिए बनाए गए वाटर पॉइंट पर पानी पीते भालू और पैंथर देखे गए. भालू और पैंथर की चहलकदमी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं बुद्ध पुर्णिमा के दिन वन्यजीवों की गणना की जाएगी.

Pali News, पैंथर और भालू कैमरे में कैद
पाली में वाटर पॉइंट पर पैंथर और भालू दिखें

By

Published : May 18, 2021, 6:48 AM IST

पाली. जिले के अरावली की तलहटी में फैले जंगल में पानी की कमी होते ही वन्यजीवों के लिए बनाए गए वाटर पॉइंट पर रात के समय वन्यजीवों की चहलकदमी बढ़ चुकी है. इन वाटर पॉइंट पर पैंथर और भालू जैसे जीव पानी पीते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा रात के समय में 1 कैमरे में कैद हुआ है. जहां रात के समय पैंथर और भालू दोनों ही पानी पीने आए.

पाली में वाटर पॉइंट पर पैंथर और भालू दिखें

बता दें कि गर्मी के समय वन विभाग की ओर से वन्य क्षेत्रों और वन्यजीव के टेरिटरी क्षेत्र में वाटर पॉइंट बनाए जाते हैं. जिससे वन्यजीवों को पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि 26 मई को वन्यजीव गणना होने वाली है. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. प्रतिवर्ष बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही वन्य जीव गणना की जाती है. इस बार वन विभाग की ओर से वन्यजीव गणना में शामिल होने वाले वन्य प्रेमियों के लिए भी कोरोना वायरस की रिपोर्ट को प्राथमिकता दी गई है.

यह भी पढ़ें.चक्रवात को लेकर पाली हुआ अलर्ट, सुबह से पाली में नजर आ रहा असर

इधर पाली और राजसमंद वन क्षेत्र में वाटर पॉइंट को पूरी तरह से तैयार कर दिया है. वाटर पॉइंट पर वन्यजीवों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. बुद्ध पूर्णिमा को होने वाली वन्यजीव गणना में पैंथर, भालू, सियार, जंगली सूअर, हिरण, बंदर और मोर सहित विभिन्न वन्यजीवों की गणना की जाएगी.

रोमांचक होती है वन्यजीव गणना

हर बुद्ध पूर्णिमा पर होने वाली वन्यजीव गणना काफी रोमांचक होती है. रात भर जंगल के अंदर मचान पर बैठकर वन्यजीवों को वाटर पॉइंट पर पानी पीते देखना काफी रोमांचक होता है. इसके साथ ही वन विभाग की ओर से वन क्षेत्रों में कई अन्य पॉइंट भी बनाए जाते हैं, जहां पर वन्य प्रेमी रात के समय में दूधिया रोशनी में वन्यजीवों को साफ देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details