राजस्थान

rajasthan

पाली: भाजपा मंडल ने मोदी 2.0 के 1 साल पूरा होने पर घर-घर बांटे उपलब्धि पत्र

By

Published : Jun 8, 2020, 3:10 PM IST

पाली के जैतारण में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिखा गया पत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित घर-घर तक वितरित किया गया.

pali bjp news, pali news
pali bjp news, pali news

जैतारण (पाली). केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में अभियान शुरू किया. भाजपा वर्चुअल रैलियों के जरिए इस दौरान प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान, 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज, कोविड-19 से जुड़े विषयों सहित जन कल्याण कार्यों के बारे में चर्चा की गई.

पढ़ें:राज्यसभा का चुनावी 'रण': मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- बीजेपी के एक प्रत्याशी की हार निश्चित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिखा गया पत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित घर-घर तक वितरित किया गया. बर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ मिलना चाहिए. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमावत, बर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह, मंडल संयोजक हरदयाल सिंह सेंदड़ा, महामंत्री राम सिंह, मंडल बूथ संयोजक मांगू सिंह मालनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

जैतारण में टिड्डी हमले से फसल खराब

राजस्थान में लगातार हो रहे टिड्डी हमले किसानों की परेशानी का सबब बन रहे हैं. पाली के जैतारण में रविवार शाम को करीब 4 बजे टिड्डी दलों ने हमला कर दिया. टिड्डी दल दिखने से किसानों में हड़कंप मच गया. जैतारण के बिराटिया खुर्द, हाजीवास, झाला की चौकी, अमरपुरा, बर, सेन्दड़ा ग्राम पंचायत सहित अन्य गांवों में टिड्डियों ने प्रवेश किया है. टिड्डियों ने जो फसलों को नुकसान पहुंचाया है, उसके मुआवजे के लिए किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details