पाली. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पाली में दो और संक्रमित मरीजों की देर रात मौत हो गई. वहीं, पाली में अभी भी बड़े स्तर पर पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार देर रात को आई रिपोर्ट में पाली अरबन बैंक सुमेरपुर के ब्रांच मैनेजर बाली उपखंड कार्यालय के दो कैदियों सहित 78 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
इसके बाद में सुमेरपुर अरबन बैंक को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, शुक्रवार को बाली कारागृह में बंदी के संपर्क में आए अन्य बंधुओं और लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. पाली में बढ़ रहे इस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने नो माक्स नो एंट्री जैसे कार्यक्रम को भी तेजी से चला दिया है.