पाली.मांगीलाल बंजारा हत्याकांड मामले में बंजारा समाज की ओर से जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन जताया गया है, जिसमें काफी संख्या में बंजारा समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बंजारा समाज के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया.
बंजारा समाज का आरोप है कि पुलिस, इस मामले में गहनता से जांच नहीं कर रही है. ऐसे में आरोपी अभी तक खुले घूम रहे हैं और किसानों को खेतों में अब रखवाली करने में भी डर लगने लगा है. इस दौरान बंजारा समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर पुलिस इस मामले को जल्द नहीं जाती है तो बंजारा समाज जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करेगा.