पाली.बगड़ी थाना क्षेत्र के देवली कला गांव में आईओसी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी के मामले में आरोपी रह चुके बगड़ी के पूर्व थानेदार गोपाल विश्नोई की हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए गोपाल विश्नोई की इस याचिका को खारिज किया है.
यह भी पढ़ें:बगड़ी के पूर्व थानेदार गोपाल विश्नोई बर्खास्त, क्रूड ऑयल चोरी मामले में SOG ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि, बगड़ी थाना क्षेत्र के देवली कला गांव में गुजर रही आईओसी क्रूड ऑयल पाइप लाइन से पुलिस की ओर से चोर गिरोह को पकड़ा गया था. एसओजी द्वारा इस मामले की जांच में बगड़ी के पूर्व थाना प्रभारी गोपाल विश्नोई की भूमिका को संदिग्ध बताया गया था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया था. थानेदार गोपाल विश्नोई की भूमिका इस पूरे गिरोह को शह देने की हुई थी और इसके बदले गोपाल विश्नोई ने मोटी रकम भी वसूली थी.
यह भी पढ़ें:पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित
इस मामले की गिरफ्तारी के बाद से ही थानेदार गोपाल विश्नोई न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे थे. इनकी जमानत याचिका जोधपुर हाईकोर्ट में लगाई गई थी. लेकिन हाईकोर्ट की ओर से इस मामले को और उनकी जमानत याचिका खारिज की गई.