पाली.महिला अत्याचार और दुष्कर्म के प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान 'आवाज' जिले में 12 नवम्बर तक चलाया जाएगा. जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्थान सरकार और गृह विभाग के निर्देशानुसार जिले में महिला अत्याचार और बलात्कार के प्रकरणों में जागरूकता लाने, महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान, युवाओं में नारी सम्मान के महत्व को समझाने, लैंगिक समानता और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रखने के लिए 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक एक माह का विशेष अभियान आवाज चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को पुलिस से समन्वय बनाए रखते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान किया जाए. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन करने के साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्तर पर जिला स्तरीय कमेठी का गठन किया जाए. आवाज कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएस नागा होंगे. उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में इस संबंध में बुकलेट और फोल्डर का वितरण करते हुए लोगों में महिला अत्याचार और दुष्कर्म के प्रकरणों में की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई के बारे में जानकारी आवश्यक रूप से दी जाए.