पाली/इंदौर.नटवरलाल लाल के नाम से विख्यात पाली निवासी शातिर ठग सुरेश ने इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय से एसपी यूसुफ कुरैशी बनकर ठगी करने की कोशिश की. आरोपी ने फोन पर विधायक से 10 लाख रुपए की डिमांड की. इस मामले में इंदौर के क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पाली से गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी बनकर इंदौर विधायक से ठगी की कोशिश इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय को आरोपी ने एसपी यूसुफ कुरैशी बन करफोन किया. आरोपी ने रिश्तेदार की मदद करने के नाम पर दस लाख रूपये की डिमांड की थी. शंका होने पर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एसपी यूसुफ कुरैशी से पूरे मामले की जानकारी ली.
ये पढ़ेंः Special: देश का पहला शौर्य उद्यान बना झुंझुनू में, रणबांकुरों के इतिहास और वीरता से हो सकेंगे रू-ब-रू
जिस पर यूसुफ कुरैशी ने उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता होने की बात कही. एसपी ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच को करने के निर्देश दिए. जिसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को की. इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले में जांच कर आरोपी सुरेश उर्फ भैरिया घांची को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि सुरेश घांची राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश के कई अधिकारी और विधायकों को फोन लगाकर इस तरह से रुपए ऐंठ चुका है. तकरीबन 60 से अधिक लोगों को उसने निशाना बनाया और उनसे लाखों रुपए अभी तक ठग चुका है और अगला निशाना विधायक आकाश विजयवर्गीय थे, लेकिन उनकी सतर्कता के चलते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया.