पाली.जिले के बांगड़ अस्पताल कोरोना टेस्टिंग सेंटर के पास शुक्रवार देर रात को कुछ लोगों ने एक मनोरोगी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वो मनोरोगी गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपियों ने पहले उस मनोरोगी को गाड़ी से टक्कर मारकर नीचे गिराया. उसके बाद लाठियों और सरियों से उस पर ताबड़तोड़ हमला किया. इसके बाद उसे लहूलुहान अधमरी हालत में छोड़कर सब फरार हो गए.
पढ़ें:कोटा: गुमशुदा नाबालिग बालिका दस्तयाब, 2 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बांगड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची घायल को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान पूर्व सीएमएचओ डॉ. रामप्रकाश के पुत्र और मनोरोगी गौरव वैष्णव के रूप में हुई है. मनोरोगी अक्सर रात के समय बांगड़ अस्पताल के परिसर में घूमता रहता है. पुलिस को अंदेशा है कि अस्पताल परिसर में खड़ी करने वाले एंबुलेंस चालकों और कैंटीन में काम करने वाले युवकों ने ही मनोरोगी पर जानलेवा हमला किया है.
पाली में एक मनोरोगी पर जानलेवा हमला पढ़ें:सीकर: अमेरिका में MBBS कराने के नाम पर युवक से 17 लाख रुपये की ठगी
बताया जा रहा है कि इस मनोरोगी ने भी बांगड़ अस्पताल में कई बार उत्पात मचाया है. गाड़ियों और कैंटीन में तोड़फोड़ करने के भी मामले सामने आ चुके हैं. 6 माह पहले इस मनोरोगी ने 3 दिनों तक बांगड़ अस्पताल परिसर में काफी आतंक मचाया गया था. एक परिवार गाड़ी में उपचार करवाने आया था और मनोरोगी ने उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया था.