राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: कांस्टेबल के साथ अभद्रता करने वाले ASP को किया गया APO - कांस्टेबल के साथ अभद्रता

पाली में कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले एएसपी को एपीओ कर दिया गया है. एएसपी ने कांस्टेबल को सरकारी आवास पर बुलाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही काफी गाली गलौज भी की.

एएसपी को किया एपीओ, APO to ASP
एएसपी को किया एपीओ

By

Published : May 6, 2020, 11:07 AM IST

पाली. कांस्टेबल के साथ अभद्रता करने के मामले में पाली एएसपी रामेश्वर लाल को एपीओ कर दिया गया है. आगामी आदेश तक उनका मुख्यालय जयपुर कर दिया गया है.

अभद्रता करने वाले ASP को किया गया APO

मंगलवार देर रात को पुलिस शासन सचिव की ओर से यह आदेश जारी किया गया. इसके बाद पाली पुलिस महकमे में जो रोष व्याप्त था जो अब जाकर शांत हुआ है. आपको बता दें कि लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान एक कांस्टेबल की ओर से एक दूधवाले को कर्फ्यू क्षेत्र में जाने से रोका गया था. इसकी शिकायत दूधवाले ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल से की थी. इसके बाद नाराज एएसपी ने कांस्टेबल को अपने सरकारी आवास पर बुलाया और उसके साथ गाली गलौज की.

इस पूरे घटनाक्रम का कांस्टेबल ने ऑडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद जोधपुर आईजी नवजोत गोगई की ओर से इस मामले की जांच करने के बाद मंगलवार देर शाम को एएसपी को एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए गए.

जानकारी के अनुसार पाली यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल संदीप सोनी की ड्यूटी कर्फ्यू क्षेत्र में लगाई हुई थी. 1 मई को वह सूरजपोल क्षेत्र के पास ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान उसने एक दूधवाले को क्षेत्र में जाने से रोक दिया था. इस मामले की शिकायत दूधवाले ने एएसपी रामेश्वर लाल से की थी. उसके बाद कांस्टेबल संदीप को सरकारी आवास पर बुलाकर एएसपी ने अभद्र व्यवहार किया.

पढ़ें:गृह विभाग ने जारी की संशोधित गाइडलाइन, श्रमिकों के परिवहन को सशर्त मंजूरी

इस घटना का पूरा ऑडियो संदीप ने अपने फोन पर रिकार्ड कर लिया था. ड्यूटी करने के दौरान एएसपी की ओर से इस तरह के अभद्र व्यवहार को लेकर उसने दुख प्रकट करते हुए, सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल किया. वायरल होने के बाद में ड्यूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मियों में इस चीज की नाराजगी नजर आई.

वहीं यह मामला सभी आला पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंच गया. इसके चलते आईजी नवजोत गोगोई ने मंगलवार को मामले की पूरी जांच की. वहीं शाम को सचिव की ओर से रामेश्वर लाल के एपीओ के आदेश जारी हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details