पाली. जिले में शुक्रवार को अंशदीप ने नए जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पाली के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पदभार ग्रहण के बाद जिला कलेक्टर ने जिले में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली.
बता दें कि पाली के पूर्व जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद देर रात अंशदीप को पाली जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने का आदेश पारित हुआ. जिसके बाद शुक्रवार दोपहर को अंशदीप पाली सर्किट हाउस पहुंचे, जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी उन्हें पाली जिला कलेक्टर कार्यालय लेकर आए. जिसके बाद अंशदीप ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया.