राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के नए जिला कलेक्टर अंशदीप ने संभाला पदभार, कहा- कोरोना काल में लोगों की हरसंभव मदद करना प्राथमिकता - राजस्थान न्यूज

पाली में शुक्रवार को अंशदीप ने जिला कलेक्टर का पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की हरसंभव मदद करना उनकी प्राथमिकता है.

rajasthan news, पाली न्यूज
अंशदीप बनें पाली जिला कलेक्टर

By

Published : May 1, 2020, 1:10 PM IST

पाली. जिले में शुक्रवार को अंशदीप ने नए जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पाली के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पदभार ग्रहण के बाद जिला कलेक्टर ने जिले में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली.

पाली के नए जिला कलेक्टर अंशदीप ने संभाला पदभार

बता दें कि पाली के पूर्व जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद देर रात अंशदीप को पाली जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने का आदेश पारित हुआ. जिसके बाद शुक्रवार दोपहर को अंशदीप पाली सर्किट हाउस पहुंचे, जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी उन्हें पाली जिला कलेक्टर कार्यालय लेकर आए. जिसके बाद अंशदीप ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS और 5 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

नवनियुक्त कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में कर्फ्यू वाले क्षेत्र में लोगों की हर संभव मदद करना उनकी प्राथमिकता है. लोगों को उनके घरों में ही रखने के लिए सभी आवश्यक सामग्री घरों तक पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियोंओ को उनकी सहायता राशि जल्द से जल्द दिलवाना भी लक्ष्य रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details