पाली. जिल में ही प्रशासन की बेचैनियां बढ़ने लगी है. मंगलवार रात को सामने आए जयपुर से लौटे युवक की रिपोर्ट अभी तक प्रशासन को नहीं मिली है. वहीं बुधवार को पाली शहर के आदर्श नगर में एक और युवक संदिग्ध पाया गया है. एक युवक हेमावास गांव में भी कोरोना संदिग्ध मिला है, उसी के चलते ही प्रशासन ने दोनों ही क्षेत्रों को पूरी तरह से सीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें-जानिए किस कारण राजस्थान में रोकी गई रैपिड किट से जांच ?
वहीं पाली शहर का मुख्य बाजार और मुख्य शहर इन संदिग्ध युवकों के सामने आने के बाद पूरी तरह से सीज किया हुआ है. बताया जा रहा है कि जोधपुर में किट की कमी और भीड़ के कारण पाली के संदिग्धों की जांच को अटका रखा है. जोधपुरिया बास में आए संदिग्ध के घर से चिकित्सा विभाग की ओर से 4 सेंपल लेकर जोधपुर भेजे गए हैं. साथ ही मोहल्ले के 170 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. वहीं आदर्श नगर में प्रशासन की ओर से सभी मार्गों को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है.