पाली. जिले में कोरोना संक्रमण खतरनाक हो चुका है. कोरोना संक्रमण के चलते पाली में 33 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार रात को कोरोना से एक और लोग की मौत हो गई है. सुमेरपुर के एक वृद्ध की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. इसके बाद प्रशासन की ओर से कोविड-19 के नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार करवाने की कोशिश की गई है, लेकिन उससे पहले ही मृतक के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.
वहीं पाली में अब संक्रमण की बात करें तो सोमवार देर रात को पाली में 72 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. पाली में पिछले 10 दिनों की बात करें तो अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा औसतन 50 से 70 चुका है. पाली में अब कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित 2824 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 2286 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 33 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. पाली में वर्तमान स्थिति में 508 संक्रमित मरीज एक्टिव है, जिनका अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में उपचार चल रहा है.