डूंगरपुर.जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गैंजी गांव से उंटिया रोड पर मोरन नदी के नाले में एम्बुलेंस चालक का शव मिला हैं. वहीं नाले में ही उसकी बाइक भी मिली है. उसके शरीर पर कई जगह चोंट के निशान थे. बताया जा रहा है कि पिकअप की टक्कर से एंबुलेंस चालक पुलिया के नीचे नाले में गिरा और फिर उसकी मौत हो गई.
पढ़ें:राजसमंद: अवैध ड्रिलिंग करने के मामले में एक कंपनी की 5 मशीनें जब्त
रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया कि भवानीसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी पाडली गुजरेश्वर एम्बुलेंस का चालक है. रविवार रात को वह एम्बुलेंस ड्यूटी पर था और खाना खाने के लिए गैंजी गांव की ओर बाइक लेकर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वोमोरन नदी के नाले में जा गिरा और कई जगह चोंटे आई. वहीं, घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. सोमवार सुबह उसका शव नाले में पड़ा हुआ मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
डूंगरपुर में सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत पढ़ें:पाली: मारवाड़ जंक्शन में कार पर चढ़ी ट्रक, एक व्यक्ति की मौत
घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया, जहां परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.