पाली. सरकार की तरफ से अनलॉक की नई गाइडलाइन के अंदर मंदिरों को खोलने की अनुमति देने के बाद आखिरकार साढ़े 5 महीने बाद भगवान और भक्त का मिलन हो ही गया. पाली शहर सहित जिलेभर के धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है.
धार्मिक स्थलों के खुलने की सूचना मिलने के बाद से ही मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. हालांकि, किसी भी मंदिर में भीड़ न हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है. मंदिर मंडलों की ओर से भी संक्रमण ना फैले इसके सभी प्रयास किए जा रहे हैं. जिले में सोमवार सुबह मंदिर खुलने से पहले नगर परिषद ने सभी मंदिरों को सैनिटाइज करवाया और मंदिरों के सभी कोनों नें सैनिटाइजर की व्यवस्था की.