मारवाड़ जंक्शन (पाली).मारवाड़ के देवली आउवा में महात्मा गांधी जयंती का दिन ड्राय-डे के रूप में मनाया जाता है. लेकिन इसके विपरीत शराब की दुकान पर शराब धड़ल्ले से बिक रही है. दुकानदार से पूछने पर उसने कहा कि हां मैं शराब बेच रहा हूं.
मामला मारवाड़ जंक्शन के पास देवली गांव का है. जहां आज 2 अक्टूबर को पूरा भारत महात्मा गांधी की जयंती पर शराब के ठेके बंद रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ देवली में खुलेआम शराब बिक रही हैं. यह शराब की दुकान सड़क के किनारे और आबादी क्षेत्र में है. इतना सब देखकर भी प्रशासन मौन बैठी हुई है.