राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में गांधी जयंती पर भी धड़ल्ले से बिक रही शराब

एक तरफ महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. गांधी की विचारधारा पर चलने का प्रण समाज के लोग ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ड्राय-डे के दिन भी पाली में शराब की बिक्री हो रही है.

marwar junction pali news, marwar junction latest news, पाली खबर, मारवाड़ जंक्शन पाली खबर, पाली में बिक रही शराब

By

Published : Oct 2, 2019, 1:53 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).मारवाड़ के देवली आउवा में महात्मा गांधी जयंती का दिन ड्राय-डे के रूप में मनाया जाता है. लेकिन इसके विपरीत शराब की दुकान पर शराब धड़ल्ले से बिक रही है. दुकानदार से पूछने पर उसने कहा कि हां मैं शराब बेच रहा हूं.

ड्राय-डे पर भी बिक रही है शराब

मामला मारवाड़ जंक्शन के पास देवली गांव का है. जहां आज 2 अक्टूबर को पूरा भारत महात्मा गांधी की जयंती पर शराब के ठेके बंद रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ देवली में खुलेआम शराब बिक रही हैं. यह शराब की दुकान सड़क के किनारे और आबादी क्षेत्र में है. इतना सब देखकर भी प्रशासन मौन बैठी हुई है.

पढे़ं- ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, खाते से कटे 30 हजार रुपए

जब उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन शैलेंद्र सिंह को दी गई. इस पर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मैं अभी पता करवाता हूं. ऐसी लापरवाही के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए. गौरतलब है कि आखिर कब तक प्रशासन अपनी मनमर्जी करेंगे. इतना ही नहीं ठेकेदार भी मौके का फायदा उठाकर शराब की प्रिंट रेट से भी ज्यादा वसूली कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details