राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में आधी रात के बाद एसपी ने जारी की तबादला सूची...सुबह मंत्री रमेश मीणा ने ली थी बैठक

पाली में गुरुवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा पाली आए थे. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई की थी और अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की थी. इसके बाद जिले में कांग्रेस के नेता भी एसपी से मिले. वहीं, एसपी ने गुरुवार को आधी रात के बाद जिले के पुलिस महकमे में तबादले की सूची जारी कर दी.

पाली में तबादला सूची, SP released transfer list

By

Published : Sep 13, 2019, 11:10 AM IST

पाली.राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गुरुवार को तीसरे कैबिनेट मंत्री ने पाली का दौरा किया. पहली बार चिकित्सा मंत्री जनवरी में पाली आए थे, उन्होंने बांगड़ अस्पताल का निरीक्षण कर जनसुनवाई की थी, दूसरी बार फरवरी में कृषि मंत्री और पाली प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया पाली आए. लेकिन वो किसी कांग्रेसी नेता और किसी अधिकारी के साथ बैठक किए बिना ही लौट गए. कटारिया उसके बाद दोबारा पाली नहीं आए. गुरुवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा पाली आए. पहले अस्पताल पहुंचे और उसके बाद जनसुनवाई की. दोपहर में अधिकारियों के साथ मीटिंग कर वो लौट गए.

पढ़ें: मजदूरों से भरी पिकअप बरसाती नाले में गिरी, 40 श्रमिक बाल-बाल बचे

इसके बाद जिले में कांग्रेस के नेता एसपी से मिले और अपने इलाके में पसंदीदा पुलिस अफसरों को लगाने की मांग की. हालांकि तबादलों पर छूट तो 30 सितंबर तक है, लेकिन जल्द ही आईपीएस की सूची भी जारी होने वाली है. ऐसे में नेताओं की पसंद और ना पसंद को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को आधी रात के बाद एसपी ने जिले के पुलिस अफसरों के तबादले किए. इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों चेहरे तो वही हैं, जो भाजपा राज में पाली आए थे. लेकिन गुरुवार रात को तबादला सूची जारी कर कई के ठिकाने बदल दिए.

गुरुवार को मंत्री रमेश मीणा के साथ बैठक के बाद एसपी ने जारी की तबादला सूची

पाली पुलिस अधीक्षक द्वारा निकाली गई सूची के तहत सीआई गौतम जैन को सुमेरपुर से कोतवाली, सीआई विकास चौधरी को पुलिस लाइन से टीपी नगर, सीआई घेवर चंद पटेल को मानव तस्करी से महिला थाना, सीआई भंवर लाल पटेल को देसूरी से सदर थाना, सीआई सुरेश चौधरी को सदर से जैतारण थाना, सीआई बलभद्र चारण को महिला थाने से बाली थाना, सीआई भंवर सिंह जाखड़ को एसटी-एससी सेल से देसूरी थाना, सीआई रविंद्र सिंह खींची को जैतारण से सुमेरपुर थाना, सीआई बुधाराम चौधरी को पुलिस लाइन से आरआई पुलिस लाइन, सीआई लता बेगड़ को टीपी नगर से महिला अत्याचार एवं मानव तस्करी में तैनात किया गया है.

पढ़ें:पाली के मारवाड़ जंक्शन में GRP ने पकड़ी अवैध शराब

वहीं, एसआई की जारी लिस्ट में अमराराम को टीपी नगर से शिवपुरा थाना प्रभारी, सीमा जाखड़ को फालना से सोजत रोड थाना प्रभारी, सुरेंद्र कुमार चौधरी को सोजत रोड से बगड़ी थाना प्रभारी, गोपाल विश्नोई को मारवाड़ जंक्शन थाना स्थाई, भंवरलाल माली को नाना थाना स्थाई, हुकम गिरी गोस्वामी को बगड़ी थाने से रानी थाना, अरविंद राजपुरोहित को शिवपुरा से फालना, मनोज सांवरिया को औद्योगिक थाने से खिवाड़ा थाना, गीता सिंह जाट को पुलिस लाइन से यातायात प्रभारी, अयूब खान को पुलिस लाइन से कोतवाली में सेकेंड अफसर, सुरेश सारण को खिवाड़ा से औद्योगिक थाने में सेकंड, कमला चौधरी को पुलिस लाइन से महिला थाना प्रभारी, लक्ष्मण सिंह को पुलिस लाइन से जैतपुर चौकी, जय सिंह चारण को जैतपुर चौकी से जैतारण सेकंड अफसर, पर्वत सिंह भाटी को रानी थाने से टीपी नगर सेकेंड अफसर, निरमा विश्नोई को यातायात प्रभारी से औद्योगिक थाना सेकेंड अफसर, रघुनाथ सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा और भंवर सिंह को जैतारण से पुलिस लाइन में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details