पाली. जिले में बढ़ रहे प्रदूषण के आंकड़े और उसके बाद एनजीटी की तल्ख निर्देश प्रशासन को अलर्ट कर चुके हैं. प्रशासन ने पाली शहर में चल रही अवैध इकाइयों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. इसके तहत प्रदूषण नियंत्रण मंडल और नगर परिषद की टीम ने पाली शहर के बजरंग बाग रोड पर एक अवैध कपड़ा इकाई पर दबिश दी. यहां पर प्रशासन को रंगीन कपड़ों की धुलाई करते हुए लोग मिले हैं. साथ ही यहां से निकाला जाने वाला प्रदूषित पानी सीवरेज के माध्यम से भी जाता मिला है. इसके चलते प्रशासन ने इस इकाई के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है.
बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल के चेयरमैन विनोद गुप्ता के पाली दौरे पर आने के बाद से ही प्रशासन प्रदूषण के मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं छोड़ रहा है. नगर परिषद से मांगे गए जवाब को लेकर नगर परिषद भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. इसके चलते इन दोनों ही विभागों की संयुक्त कार्रवाई में बजरंग बाग पर ये अवैध कपड़े इकाई पकड़ में आई है.