राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : प्रदूषण पर प्रशासन की सख्ती, रंगीन कपड़ों की अवैध फैक्ट्री पर की कार्रवाई - अवैध इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई

पाली में मंगलवार को प्रशाशन ने अवैध इकाइयों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक अवैध कपड़ा इकाई पर कार्रवाई की. जहां रंगीन कपड़ों की धुलाई की जा रही थी. कपड़ों की धुलाई कर प्रदूषित पानी जाता मिला जिस पर प्रशासन ने इकाई के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की.

पाली की ताजा हिंदी खबरें, अवैध इकाइयों के खिलाफ कार्रवाईAction against illegal units
पाली में प्रशासन ने की अवैध इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Mar 9, 2021, 1:22 PM IST

पाली. जिले में बढ़ रहे प्रदूषण के आंकड़े और उसके बाद एनजीटी की तल्ख निर्देश प्रशासन को अलर्ट कर चुके हैं. प्रशासन ने पाली शहर में चल रही अवैध इकाइयों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. इसके तहत प्रदूषण नियंत्रण मंडल और नगर परिषद की टीम ने पाली शहर के बजरंग बाग रोड पर एक अवैध कपड़ा इकाई पर दबिश दी. यहां पर प्रशासन को रंगीन कपड़ों की धुलाई करते हुए लोग मिले हैं. साथ ही यहां से निकाला जाने वाला प्रदूषित पानी सीवरेज के माध्यम से भी जाता मिला है. इसके चलते प्रशासन ने इस इकाई के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है.

पाली में प्रशासन ने की अवैध इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल के चेयरमैन विनोद गुप्ता के पाली दौरे पर आने के बाद से ही प्रशासन प्रदूषण के मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं छोड़ रहा है. नगर परिषद से मांगे गए जवाब को लेकर नगर परिषद भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. इसके चलते इन दोनों ही विभागों की संयुक्त कार्रवाई में बजरंग बाग पर ये अवैध कपड़े इकाई पकड़ में आई है.

पढ़ें-पाली में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

वहीं, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्टर को सौंपी है. जल्दी एनजीटी के नियमों के तहत अवैध कपड़ा इकाई पर कार्रवाई की जाएगी. सफेद कपड़ा निकलने वाला प्रदूषित पानी के माध्यम से सीधा बांडी नदी में जा रहा था. कुछ दिनों पहले ही अधिकारियों की हुई बैठक में इसी समस्या पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया था. पाली शहर की तंग गलियों में इस तरह की सैकड़ों अवैध कपड़ा इकाइयां संचालित हो रही है. जहां रंगीन कपड़ों की धुलाई की जाती है और उसके बाद प्रदूषित पानी सीधे ही शिविर नालों में बहा दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details