पाली. जिले के रायपुर उपखंड के मगरा क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जिनकी आजादी के इतने साल बाद भी कभी सुध नहीं ली. इन गांवों में आज तक प्रशासन के अफसर कभी पहुंचे ही नहीं. इन्हीं में से एक गांव सतरुंगिया भी है. शुक्रवार को पहली बार प्रशासन ने इस गांव की ओर रुख किया. इस गांव में पहली बार कलेक्टर और एसपी पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका फूलों से स्वागत किया.
सतरुंगिया गांव में पहुंचा प्रशासन पढ़ें:राजस्थान में अब अविवाहित पुलिसकर्मियों को नहीं होगी घर जाने की इजाजत, पुलिस लाइन या फिर बैरक में गुजारनी होगी रात
गांव में पक्की सड़क नहीं होने, उबड़ खाबड़ व पहाड़ी रास्ते होने के चलते कलेक्टर, एसपी व उनके साथ आए सभी अधिकारियों को ऊंट पर बिठाकर गांव दिखाया गया.अफसरों के लिए ग्रामीणों ने ऊंटों को काफी सजाया भी था.
जानकारी के अनुसार सरकार के आदेश पर अब अधिकारी हर क्षेत्र में अलग-अलग गांव में जाकर कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी के तहत जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत रायपुर उपखंड में गए हुए थे. वहां सतरुंगिया गांव के ग्रामीणों ने अफसरों से गांव में आने का आग्रह किया.
पढ़ेंः भरतपुर में डॉक्टर दंपती को गोली मारने का CCTV फुटेज आया सामने
इस पर कलेक्टर व एसपी सहित सभी अधिकारी उनके गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें ऊंट पर बिठाकर पूरा गांव घुमाया. इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा भी की गई थी. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एक घंटे तक ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया.