पाली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तौकते तूफान (Tauktae Cyclone)का असर पाली में भी 19 मई तक नजर आएगा. तेज हवाओं के साथ यहां भी बारिश होगी. इस आपदा में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो, इसको लेकर पाली प्रशासन की ओर से कार्य युद्ध स्तर पर छेड़ दिया गया है. आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन की एक टीम पूरे जिले में तैनात कर दी गई है.
पढ़ें- गंगा-यमुना में शव बहाने के मामले को सीएम गहलोत ने बताया दुखद, कहा- राजस्थान में अंतिम संस्कार तक की है व्यवस्था
सभी अस्पतालों में अतिरिक्त जनरेटर लगाने के निर्देश
अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आए, इसको लेकर प्रशासन की विशेष नजर सभी अस्पतालों पर बनी हुई है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने रविवार को अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेते हुए पाली जिले के सभी अस्पतालों में तुरंत प्रभाव से अतिरिक्त जनरेटर लगाकर बिजली व्यवस्था को लगातार सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं.
बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान
जिला कलेक्टर अंशदीप ने सभी अधिकारियों से कहा है कि इस समय अस्पतालों की बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखना होगा. सभी अस्पतालों में बिजली व्यवस्था पर ही ऑक्सीजन की सुविधाएं टिकी हुई है. अगर अस्पताल में किसी भी प्रकार से बिजली की व्यवस्था में गतिरोध आया तो मरीजों की जान पर बनाएगी. इसको लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के सभी अस्पताल जहां मरीज भर्ती हैं, वहां पर बिजली व्यवस्था और बिजली जाने पर जनरेटर से सुचारू होने वाली बिजली व्यवस्था का परीक्षण पहले ही कर दें. इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से सभी अस्पतालों के फीडबैक भी मांगे हैं.