राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांडी नदी में नहीं जाए रंगीन पानी, एडीएम ने रीको के अधिकारियों को दिए निर्देश - meeting of Additional District Collector

पाली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने सोमवार को बांडी नदी किनारे गैर उपचारित केमिकल युक्त पानी को सीधे नदी में मिलने से रोकने के लिए नदी किनारों पर फोटोग्राफी कर स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पुरानी गाद एवं ठहरे पानी की निकासी के भी निर्देश दिए.

ADM held meeting in Pali, Bandi River
एडीएम ने की बैठक

By

Published : Mar 1, 2021, 11:28 PM IST

पाली. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने सोमवार को बांडी नदी किनारे गैर उपचारित केमिकल युक्त पानी को सीधे नदी में मिलने से रोकने के लिए नदी किनारों पर फोटोग्राफी कर स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पुरानी गाद एवं ठहरे पानी की निकासी के भी निर्देश दिए.

भाटी सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कई औद्योगिक इकाईयों से चोरी छीपे रंगीन केमिकल युक्त पानी अवैध टैंकरों से डिस्चार्ज किया जा रहा है. यह गंभीर विषय है. उन्होंने अवैध टैंकरों के परिचालन मार्ग का पता लगाने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने एवं पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-पाली में निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या

भाटी ने नवीन डिस्चार्ज को चिन्हित कर रीको और प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने रीको के अधिकारियों को चयनित स्थानों पर रोको का नियमित रख-रखाव रखने तथा निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को आवासिय क्षेत्रों में चल रही अवैध चूड़ी की इकाईयों का सर्वे करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. बैठक में रीको के नालो में आ रहे रंगीन पानी की जांच के लिए नियमित सैम्पलिंग कर अवैध रंगीन पानी के डिस्चार्ज के स्त्रौत का पता लगाने संबंधी निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details