पाली. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने सोमवार को बांडी नदी किनारे गैर उपचारित केमिकल युक्त पानी को सीधे नदी में मिलने से रोकने के लिए नदी किनारों पर फोटोग्राफी कर स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पुरानी गाद एवं ठहरे पानी की निकासी के भी निर्देश दिए.
भाटी सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कई औद्योगिक इकाईयों से चोरी छीपे रंगीन केमिकल युक्त पानी अवैध टैंकरों से डिस्चार्ज किया जा रहा है. यह गंभीर विषय है. उन्होंने अवैध टैंकरों के परिचालन मार्ग का पता लगाने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने एवं पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए.