पाली. जिले में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें-रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी RPS कैलाश बोहरा को भेजा जेल
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को एनजीटी के निर्देशों की पालना में नियमित शिविरों का पालन कर रिपोर्ट बनाने को कहा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को नियमित सैम्पलिंग की रिपोर्ट और भू-जल विभाग को रीको औद्योगिक क्षेत्र के आस-पास स्थिति कृषि कुओं से पानी के सैम्पल लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बैठक में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा. उन्होंने घरेलू एसटीपी कनेक्शन की रिपोर्ट देखकर नियत लक्ष्य के अनुरूप संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है. साथ ही अवैध औद्योगिक इकाईयों के संचालन पर नियमित गश्त कर कार्रवाई करने को कहा.