पाली.लॉकडाउन का नाजायज फायदा उठाते हुए पाली के सुमेरपुर मार्ग पर स्थित बांडी नदी के किनारे अवैध कपड़ा धुलाई और रंगाई छपाई की इकाइयां शुरू हो गई हैं. इनसे निकलने वाला प्रदूषित पानी सीधा बांडी नदी में बहाया जा रहा था. सोमवार शाम को पाली एसडीएम रोहिताश सिंह तोमर के नेतृत्व में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नगर परिषद, डिस्कॉम और कोतवाली थाना पुलिस की ओर से बांडी नदी किनारे स्थित 3 अवैध कपड़ा इकाइयों पर कार्रवाई की गई है.
कार्रवाई के दौरान यहां से भारी मात्रा में केमिकल, कपड़े के थान और रंगाई-छपाई के उपकरण बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में रंगाई-छपाई और धुलाई होने के बाद जो केमिकल युक्त प्रदूषित पानी होता था, उसे फैक्ट्री संचालक सीधा बांडी नदी में प्रवाहित कर रहे थे. पाली एसडीएम रोहिताश सिंह तोमर के आदेश पर तीन अवैध कपड़ा इकाईयों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं.