पाली.दीपावली का पर्व नजदीक है, जिसे लेकर बाजार में मिठाइयों और खाद्य सामग्रियों की मांग बढ़ गई है. वहीं इस दौरान ग्राहकों को शुद्ध चीज ही मिले, इसलिए कई दुकानों से स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से मिठाई के लिए सैंपल लिए गए.
मिलावट के संदेह में लिए गए दुकानों से मिठाई के सैंपल सुमेरपुर उपखण्ड के साण्डेराव कस्बे में एक ही दिन में चार स्थानों पर कार्रवाई की गई और मिठाई के सैंपल लिए गए. दरअसल, मिलावटी खाद्य सामग्री के बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दीपावली पर्व को लेकर विशेष अभियान चला रहा है.
पढ़ें: मंडावा उप चुनाव : 'बुआ-भतीजी' के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव ने साण्डेराव में अलग-अलग चार जगहों पर मिष्ठान्न भण्डार की दुकानों से सोनपापड़ी, मिठाई व मावे के सैंपल लिए. जिसे जांच के लिए जोधपुर लैब भेजा जाएगा. विभाग की ओर से अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर मिलावट में दोषी पाए जाने पर व्यापारियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.