जैतारण (पाली). क्षेत्र के पिपलिया कलां में किसान के मकान में घुसकर वृद्धा महिला से सोने का बोर लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के निशानदेही पर सोने के बोर को बरामद कर लिया गया है.
रायपुर थानाधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीपलिया कला निवासी रुपाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 अप्रैल 2020 की रात करीब 12 से 1 के बीच दादी सुकड़ी देवी और दादा जस्साराम घर में सो रहे थे. कमरे का दरवाजा बंद था, अनजान व्यक्ति ने दरवाजा खोलकर दादी के सिर पर पहना हुआ सोने का एक तोला वजनी बोर लूटकर भाग गया.
दादा और दादी चिल्लाने लगे, तो परिजनों ने उठकर इधर-उधर तलाश की, मगर कोई दिखाई नहीं दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी की पहचान की.