राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : लोन दिलवाने का झांसा देकर किया था महिला से दुष्कर्म...3 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - The absconding accused of Pali rape arrested

3 नवंबर 2020 को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसके क्षेत्र में मुख्यमंत्री लघु उद्योग के लोन दिलवाने का काम करने वाले सुरेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह जाति नायक ने उसे लोन का प्रलोभन देते हुए ब्यावर लेकर गया था. वहां लोन के झांसे में लेकर देर रात हो जाने का बहाना कर वहीं एक मकान पर रात रुकने के लिए कह दिया.

Latest news pali,  Woman raped in Pali,  The absconding accused of Pali rape arrested,  Raped on the pretext of getting loan
दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2021, 9:34 PM IST

पाली.सरकारी योजना के तहत महिला को लोन दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को सोमवार को पूरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले 3 माह से फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दी थी. लेकिन यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अपने घर मिलने आए आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया.

रास पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 नवंबर 2020 को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसके क्षेत्र में मुख्यमंत्री लघु उद्योग के लोन दिलवाने का काम करने वाले सुरेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह जाति नायक ने उसे लोन का प्रलोभन देते हुए ब्यावर लेकर गया था. वहां लोन के झांसे में लेकर देर रात हो जाने का बहाना कर वहीं एक मकान पर रात रुकने के लिए कह दिया.

पढ़ें- पाली में आईओसी पाइपलाइन से तेल की चोरी, एटीएस और एसओजी आरोपियों से कर रही है पूछताछ

रात के समय महिला दूसरे कमरे में अपने पुत्र के साथ सो रही थी. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला ने रात थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस इस मामले में आरोपी को 3 माह से ढूंढ रही थी. सोमवार को आरोपी अपने घर पर परिवार से मिलने आया था इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details