राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: हार्डकोर अपराधी के नाम पर व्यापारी से 3 लाख की फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा - हार्डकोर अपराधी सुरेंद्र सिंह नोवी

पुलिस ने हार्डकोर अपराधी सुरेंद्र सिंह नोवी का नाम लेकर मसाला व्यापारी को धमकी देने के मामले में अपराधी सैफ अली खां उर्फ सैफु को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सैफु ने मसाला व्यापारी को फोन पर धमकी देकर 3 लाख की फिरौती की मांग की थी.

पाली की खबर, pali news
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Oct 28, 2020, 7:50 PM IST

पाली.सुमेरपुर पुलिस ने हार्डकोर अपराधी सुरेंद्र सिंह नोवी का नाम लेकर मसाला व्यापारी को धमकी देने के मामले में अपराधी सैफ अली खां उर्फ सैफु को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सैफु ने मसाला व्यापारी को फोन पर धमकी देकर 3 लाख की फिरौती की मांग की थी.

हार्डकोर अपराधी के नाम पर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी सैफु को लगा कि व्यापार हार्डकोर अपराधी सुरेंद्र सिंह नोवी के नाम पर बिना पुलिस में सूचना दिए फिरौती दे देगा. इसके लिए उसने फर्जी सिम का उपयोग कर व्यापारी को धमकाया, लेकिन व्यापारी और पुलिस की सूझबूझ के चलते शातिर बदमाश सलाखों के पीछे पहुंच गया. फिरौती मांगने को लेकर व्यापारी की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया.

पढ़ेंः धौलपुर : खेत में काम करने जा रहे चाचा-भतीजे पर लाठी-डंडों से हमला, हालत नाजुक

पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाधिकारी रविंद्र सिंह खींची के नेतृत्व मे उनिनरसीराम, कांस्टेबल रूप सिंह, प्रकाश जाणी, ओमप्रकाश और टीकमचंद के साथ मिलकर टीम गठित कि और अनुसंधान प्रारंभ किया. गठित टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी आधार पर शातिर बदमाश सैफ अली खां उर्फ सैफु को संजय नगर सुमेरपुर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की.

पढ़ेंः अलवर: आवाज अभियान के तहत महिलाओं को किया जागरूक

सीआई रविंद्र सिंह ने बताया कि गत 24 अक्टूबर को शहर के बलदेव सिंह कॉलोनी में रहने वाले गोपाल गोयल ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि वह मसालों का व्यापार करता है. उसकी दुकान मुख्य बाजार में है. उसे 23 अक्टूबर को किसी अज्ञात बदमाश ने फोन करके कहा कि मैं जोधपुर से सुरेंद्र सिंह बोल रहा हूं. मैं तुझे और तेरे पूरे खानदान को जानता हूं. इसके बाद उसने कहा कि 3 लाख रुपए लेकर जालोर चौराहे पर आ जाओ नहीं तो दीपावली खराब कर दूंगा. उसके बाद से लगातार 5-6 बार फोन किया और फोन पर मेरे पूरे परिवार और काम करने वाले स्टाफ का नाम लेकर 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details