राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyber Fraud: जीपीएफ के 5 लाख रुपए ऑनलाइन निकाल किए अपने खाते में ट्रांसफर, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार - Accused of online fraud arrested by Pali police

23 सितंबर, 2021 को दर्ज ऑनलाइन ठगी के मामले में पाली पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया (Accused of online fraud arrested by Pali police) है. आरोपी को महाराष्ट्र से पाली लाया गया है. इससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने पीड़ित के खाते से जीपीएफ की 5 लाख रुपए की राशि निकाल ली थी.

Accused of online fraud arrested by Pali police
जीपीएफ के 5 लाख रुपए ऑनलाइन निकाल किए अपने खाते में ट्रांसफर, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2022, 7:45 PM IST

Updated : May 22, 2022, 12:04 AM IST

पाली. शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. पूर्व सांसद की पुत्रवधु के बैंक अकाउंट से जीपीएफ के 5 लाख रुपए ऑनलाइन निकाल लिए गए (Accused of online fraud arrested by Pali police) थे. जब अकाउंट से पैस गए, तब न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई लिंक.

पाली पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के सैनिक भवन के सामने विजय नगर निवासी सेवानिवृत अध्यापिका विनोद कुमारी वैष्णव ने 23 सितम्बर, 2021 को मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया कि 23 सितम्बर, 2021 को उनके एकाउंट में GPF के 5 लाख 13 हजार रुपए जमा हुए थे. यह राशि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर ली. उसने बताया कि न तो मोबाइल पर कोई OTP आया ओर न ही लिंक. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने टीम गठित की. टीम ने अनुसंधान कर महाराष्ट्र के धुले जिले के अहमद खान को महाराष्ट्र पुलिस से दस्तयाब कर पाली लेकर आई़. आरोपी से पूछताज की जा रही है.

पढ़ें:Fraud Arrested in Alwar : तीन महीने में की 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Last Updated : May 22, 2022, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details