राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव - पाली में कोरोना पॉजिटिव

पाली जिले में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोपी युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद आरोपी के संपर्क में आए पुलिस वालों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव युवक को आइसोलेट कर दिया है.

pali news,  rajasthan news,  corona positive in pali,  accused of molesting a minor found corona positive,  corona positive , accused of molesting found corona positive
नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 7, 2020, 10:20 PM IST

जैतारण(पाली).नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोपी युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी कोरोना जांच करवाई गई थी. मंगलवार को आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद आरोपी के संपर्क में आए पुलिस वालों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के रूपावास उचेन्न के भोट निवासी नरेंद्र सिंह (32) को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया था.

पढे़ं:नागौर में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में 51 नए मरीज आए सामने

गिरफ्तार युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव युवक को आइसोलेट कर दिया है. डॉ. ललित प्रजापत ने बताया कि जो संपर्क में आए हैं, उन सभी कैदियों और पुलिस वालों की जांच की जाएगी. 108 एंबुलेंस के जरिए आरोपी को आइसोलेट करने के लिए पिपलिया कला लेकर गए. थाना प्रभारी प्रेमा राम विश्नोई ने बताया कि आरोपी को पुलिस सुरक्षा के साथ पिपलिया चिकित्सालय में भेजा गया है. संपर्क में आए पुलिसकर्मी और दूसरे आरोपियों को होम आइसोलेट करने के निर्देश दे दिए गए हैं. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी अपने भाई के साथ भरतपुर जिले से मोटरसाइकिल पर आया था.

सेन्दड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि काणेचा गांव निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि जब वह घर से बाहर था तो उस समय एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी नरेंद्र सिंह बिना पूछे ही उसने घर में प्रवेश किया और नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details