सोजत (पाली).भला कौन सोच सकता है कि दोस्त इतना बड़ा दगाबाज निकल सकता है, लेकिन पाली के सोजत में ऐसा हुआ है. जहां जिगरी दोस्त ही सबसे बड़ा साजिशकर्ता निकला. शेयर मार्केट में 25 लाख का घाटा लगा तो एक दोस्त अपने अमीर दोस्त का अपहरण करवाकर 75 लाख के बिटकॉइन लूट लिए.
पूछताछ के दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी ने स्वीकार किया कि घाटा पूरा करने के लिए वह अपने एक रिश्तेदार और तीन दोस्तों के साथ मिलकर अमीर दोस्त को लूटने की साजिश रची थी. मामले में पुलिस ने नारलाई गांव निवासी दिपेश जांगिड़ पुत्र अशोक जांगिड़ को गिरफ्तार किया है. शेष चार आरोपियों की तलाश जारी हैं.
पढ़ें :जयपुर में Cyber Fraud की 2 वारदातें, 14 लाख से अधिक की ठगी
क्या था मामला...
दरअसल, सोजत सिटी थाने में पाली के राजेन्द्र नगर निवासी 28 वर्षीय नरपत मेवाड़ा पुत्र रामलाल मेवाड़ा ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि वह 21 जून को अपने दोस्त नारलाई गांव निवासी दिपेश पुत्र अशोक जांगिड़ के साथ कार से पाली की तरफ आ रहा था. इस दौरान बागावास के निकट दिपेश को उल्टी की शिकायत होने पर उसने कार रोकी, तभी तीन युवक चाकू व पिस्टल की नोंक पर कार में घुसे और उनका अपहरण कर सुमेरपुर और फिर सिरोही की तरफ गए.
रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने दोनों से मारपीट की और बंधक बनाकर रखा. बीच रास्ते लुटेरों ने उनके मोबाइल के जरिए उनके एकाउंट में पड़े 75 लाख रुपये कीमत के बिटकॉइन (Bitcoin) अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. वहीं, उसकी एक महंगी रोलेक्सो व एक अन्य घड़ी और हाथ में पहना सोने का कड़ा भी ले गए. उसके बाद उन्हें सिरोही के निकट यह कहकर छोड़ गए कि पुलिस को बताया तो जाने से मार देंगे.