राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोजत : कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - सोजत न्यूज पाली

पाली के सोजत कस्बा क्षेत्र में NH-162 पर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास कार की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई.

accident in sojat pali, पाली सड़क हादसा

By

Published : Oct 11, 2019, 7:43 AM IST

सोजत (पाली). जिले के सोजत कस्बे में इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. सोजत के NH 162 हाईवे स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास कार ने बाइक सवार एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में सूचना पर घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन इस बीच ही रास्ते में ही घायल व्यक्ति की मौत हो गई.

कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

पढ़ें: देखें ट्रेन के आगे मौत का LIVE स्टंट...ये खेल कहीं भारी ना पड़ जाए

बता दें सुरायता निवासी कन्हैयालाल पुत्र वेनाराम गुर्जर उम्र 65 वर्ष निवासी सुरायता बाइक पर सवार होकर सोजत की ओर आ रहा था. NH-162 सोजत सरहद में इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी. जिससे गम्भीर घायल को सोजत अस्पताल में पहुंचाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने कार जब्त कर घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details