राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः ट्रेन की चपेट में आने से युवक के पैर कटे - ali freight train cut off leg

पाली में नयागांव क्षेत्र में मंगलवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए. जिसके बाद युवक को बांगड़ अस्पताल भिजवाया गया.जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया.

पाली दुर्घटना, पाली युवक के दोनों पैर कट, पाली मालगाड़ी युवक पैर कटे, पाली की खबर, पाली दुर्घटना खबर Pali accident, Pali young man's both legs amputated, Pali freight train cut off leg, Pali news, Pali accident news

By

Published : Sep 3, 2019, 3:22 PM IST

पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के नयागांव क्षेत्र में मंगलवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद में युवक के परिजन पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके बाद युवक को बांगड़ अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया.

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे

पुलिस ने बताया कि नयागांव निवासी प्रभुलाल सांसी मंगलवार सुबह शौच के लिए अपने क्षेत्र के पीछे से निकल रही रेलवे पटरियों के किनारे गया था. वहीं लौटते समय उसने मालगाड़ी की आवाज नहीं सुनी और वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया.जिससे उसके दोनों पैर कट गए.

यह भी पढ़ेंः पाली: सुमेरपुर से युवती को भगाकर ले गया था युवक, गोवा पुलिस के सहयोग दोनों पकड़े गए

घायल को पहले बांगड़ अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार युवक की जोधपुर में भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details