पाली. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को पाली में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के (ACB action in Pali) आरोप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित 4 लोगों को पकड़ा है. आरोपियों ने यह राशि नाबालिग रेप पीड़िता को सरकार की तरफ से मिलने वाले 4 लाख 25 हजार रुपए में से 10 प्रतिशत के रूप में मांगी थी.
डीएसपी नरपतचंद ने बताया कि परिवादी ने ACB में शिकायत देकर बताया था कि 15 फरवरी को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और अन्य की ओर से रेप पीड़िता को दिए जाने वाले सरकारी क्षतिपूर्ति राशि 4 लाख 25 हजार रुपए में से 10 प्रतिशत राशि की मांग की गई थी. लेकिन परिवादी के पास इतने रुपए नहीं होने के कारण किश्तों में मुआवजा राशि का 10 प्रतिशत देना तय हुआ.