सोजत (पाली).जिले के रुन्दिया गांव तालाब में पैर पिसलने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक के शव को खोजने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया. पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से तालाब की पाल तोड़ कर पानी बाहर निकाला.
पालीः तालाब के पास से गुजर रहे युवक का पैर फिसला...डूबने से मौत - rescue operation
पाली के सोजत क्षेत्र के रुन्दिया गांव में तालाब मे पैर पिसलने से युवक की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला.
पढ़ेंःकोट बालियान बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत...4 घंटे बाद शव बरामद
जानकारी के अनुसार युवक तालाब के पास ,से गुजर रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया. वहीं इस हादसे की सुचना मिलने पर सोजत थाना प्रभारी गौरव सिंह चौकी प्रभारी भलाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने परिजनो को शिनाख्त कराई. मृतक की पहचान बुधाराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी रून्दिया के रूप में हुई.