राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः राशन की दुकान में काम कर रहे युवक पर गिरी गेहूं की बोरियां, दबने से मौत - युवक की मौत

पाली के सिंधी कॉलोनी इलाके में शुक्रवार को एक राशन की दुकान में अचानक से गेहूं की बोरियां ढह गईं, जिसमें दबने से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

pali news, ration shop, young man died
गेहूं की बोरियों के नीचे दबने से युवक की मौत

By

Published : Jun 13, 2020, 10:35 AM IST

पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी इलाके में शुक्रवार को एक राशन की दुकान में अचानक से गेहूं की बोरियां ढह गई. इन बोरियों के नीचे आ जाने से एक युवक की मौत हो गई. बोरियां ढहने की सूचना मिलने के बाद मोहल्ले वासियों ने बोरिया हटाकर युवक को बाहर निकाला और उसे पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

गेहूं की बोरियों के नीचे दबने से युवक की मौत

इस मामले की सूचना मिलने के बाद पाली शहर में संचालित हो रही राशन दुकानों के संचालक बांगड़ अस्पताल पहुंच गए. साथ ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. हादसे को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 230 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 12068

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार को रामदेव रोड निवासी लक्ष्मण दास सिंधी पुत्र माधव दास अग्रसेन मार्ग स्थित राशन की दुकान पर साफ-सफाई कर रहा था. इस दौरान पांच-छह बोरिया लक्ष्मण दास पर गिर गई. अचानक बोरिया गिरने से वह नीचे दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

वहीं लक्ष्मण दास के बोरियों के नीचे दबने की जानकारी मृतक के भाई राजू द्वारा फोन करने पर नो रिप्लाई आने के बाद दुकान पर आने पर मिली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details