पाली.जिले की तखतगढ़ नगरपालिका का नया बोर्ड बनते ही सबसे पहले मंगलवार को क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों के लिए एक नई पहल की है. इस पहल के तहत उन्होंने क्षेत्र में खुशियों की दुकान खोली है. इस दुकान में पढ़ने की ललक रखने वाले जरूरतमंद बच्चों को उनकी सभी अध्ययन सामग्री निशुल्क मिलेगी.
इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए भी यहां पर बहुत कुछ सामान उपलब्ध रहेगा. इस सामान की व्यवस्था भी तखतगढ़ के लोगों की ओर से ही की जाएगी. जिन लोगों के घरों में अनावश्यक वस्तुओं हैं उन्हें इस खुशियों की दुकान में इकट्ठा किया जाएगा और जिस जरूरतमंद को उसकी जरूरत होगी वह इस दुकान से निशुल्क ले लेगा.